फोन चोरी होने पर सबसे पहले करें ये तीन काम, वर्ना हो सकता है भारी नुकसान
फोन चोरी होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. फोन खो या चोरी होने जाने के बाद आपको तुरंत कुछ स्टेप्स फॉलो करने चाहिए. इससे आपका डेटा सेफ रहेगा. इसके अलावा आपको फाइनेंशियली भी कोई नुकसान नहीं होगा. यहां पर आपको इन स्टेप्स के बारे में डिटेल्स से बता रहे हैं.
फोन का चोरी हो जाना या खो जाना कोई नई बात नहीं है. कई लोगों के फोन्स चोरी हो जाते हैं. इसके बाद उन्हें डेटा का डर सताता है. फोन का मिसयूज भी किया जा सकता है. लोग इसको लेकर FIR करवा कर फोन को ट्रैक करवाने की कोशिश करते हैं.
लेकिन, ज्यादातर केस में खोया हुआ फोन नहीं मिलता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी तरफ से फोन के डेटा को डिलीट को कर दें. फोन खोने या चोरी होने की स्थिति में आपको कुछ स्टेप्स तुरंत उठाने चाहिए वर्ना बड़ा नुकसान हो सकता है.
सिम कार्ड ब्लॉक
अगर आपका फोन खो जाता है तो सबसे पहले सिम ब्लॉक करवाने की जरूरत है. ताकि कोई आपका नंबर मिसयूज ना कर सके. इसके लिए आप टेलीकॉम ऑपरेटर से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. वो आपसे बेसिक जानकारी पूछने के बाद आपके सिम को ब्लॉक कर देते हैं. बाद में आप सिम को स्टोर से रिप्लेस करवा सकते हैं.
फोन ब्लॉक
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की एक ऑफिशियल वेबसाइट है CEIR. इससे यूजर्स अपने चोरी हुए फोन की डिटेल्स देकर उसे ब्लॉक या अनब्लॉक करवा सकते हैं. इसके लिए आपको www.ceir.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
फिर चोरी या खो हुए फोन की डिटेल्स भरकर उसके ब्लॉक करवाने की रिक्वेस्ट दर्ज करवा दें. इसके लिए आपको FIR कॉपी के अलावा कुछ डॉक्यूमेंट्स जैसे फोन खरीदते समय मिला बिल, पुलिस शिकायत नंबर की डिटेल्स देनी होगी. इसके बाद फॉर्म को सब्मिट कर दें.
रिमोटली डिलीट कर दें डेटा
अगर आप एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं तो आप www.google.com/android/find पर उस गूगल अकाउंट से लॉगिन कर लें जिस अकाउंट से फोन में लॉगिन था. इसके बाद आपको फोन की डिटेल्स दिखाई जाएगी. आप फोन डेटा को डिलीट करने का ऑप्शन सेलेक्ट करके सभी डेटा का डिलीट कर सकते हैं.